बॉलीवुड सुपरस्टार्स अपने स्टारडम और बेहतरीन लाइफ स्टाइल के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं. वहीं, बॉलीवुड में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो खुद को बेहद सिंपल रखना पसंद करते हैं. इसमें से एक मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Amir Khan) के बेटे जुनैद खान (Junaid Khan) भी हैं, जो इन दिनों अपनी नई फिल्म लवयापा को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. लग्जरी गाड़ियां होने के बाद भी वो रिक्शा में सफर करना पसंद करते हैं. इसका खुलासा खुद एक्टर ने किया है.

जुनैद खान करते हैं ऑटो में सफर

बता दें कि लवयापा में जुनैद खान (Junaid Khan) के साथ बोनी कपूर (Bonny Kapoor) की छोटी बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor) लीड रोल में है. दोनों अपनी फिल्म को लेकर लगातार प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में जुनैद और खुशी फिल्म के प्रमोशन के लिए फराह खान (Farah Khan) के यूट्यूब चैनल पर नजर आए थे. इस दौरान एक्टर से पूछा गया कि क्यों वह ऑटो और बस में सफर करना पसंद करते हैं.

Read More – Kareena Kapoor ने पति Saif Ali Khan के हेल्थ को लेकर दिया अपडेट, कहा- उनके हाथ में चोट लगी है, परिवार के बाकी सदस्य …

दरअसल, फराह खान से बातचीत में जुनैद खान (Junaid Khan) ने बताया कि उनके घर में बहुत सी गाड़ियां हैं और वह कोई भी गाड़ी लेकर जा सकते हैं, लेकिन उन्हें रिक्शा में सफर करना सुविधाजनक लगता है. एक्टर आगे कहते हैं कि ऐसा नहीं घर पर गाड़ियां नहीं हैं. जरूरत पड़े तो कोई भी ले सकती हूं.

Read More – जोरों से चल रही है Priyanka Chopra के भाई Siddharth Chopra की शादी की तैयारी, एक्ट्रेस ने शेयर किया फोटो …

पर्स में रखते हैं 1300 रुपए

वहीं, फराह खान (Farah Khan) ने उनसे बैग के बारे में भी पूछा, इसपर जुनैद खान (Junaid Khan) ने बताया कि उन्होंने ये बैग जापान के सेवेन इलेवेन स्टोर से खरीदा था. वहीं एक्टर के बैग से एक हेयर ड्रायर, टॉयलेटरी बैग निकला जिसमें रेजर और हेयरवैक्स था. इसपर जुनैद बताते हैं कि आमतौर पर मैं अपने बाल खुद ही बनाता हूं. तो मुझे कई बार इसकी जरूरत पड़ती है. साथ ही एक्टर के पास एक पर्स भी था, जिसमें 1300 रुपए थे. इस पर जुनैद बताते हैं कि वह रिक्शे के लिए पैसे रखते हैं.