एक्टर रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) इस समय पॉपुलर शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ (Bigg Boss OTT 3) में दिखाई दे रहे हैं. शो के नए एपिसोड में रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) अपनी पूर्व पत्नी और एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sensharma) और अपने बेटे के बारे में अरमान मलिक (Armaan Malik) से बात करते दिख रहे हैं.

बता दें कि रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने अरमान मलिक (Armaan Malik) को बताया कि वे किस तरह की जिंदगी बिग बॉस के घर से बाहर जीते हैं. रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) ने कहा- ‘घर पर तो अकेला मैं हूं. मेरा मतलब मेरा बेटा आधा टाइम मेरे साथ होता है और आधा टाइम अपनी मां के साथ और बचे हुए समय में वह आता-जाता रहता है. बच्चे के लिए जो जरुरी है वह हमदोनों ही करते हैं.’ Read More – Juhi Chawla ने दिया Shahrukh khan का हेल्थ अपडेट, कहा – IPL के फाइनल मैच जरूर आएंगे वो …

अरमान मलिक (Armaan Malik) रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) से पूछते हैं कि क्या वे किसी और को अपनी जिंदगी में आने देने को तैयार हैं. इस पर एक्टर कहते हैं, ‘मैं अपनी जिंदगी में काफी खुश हूं और उससे भी ज्यादा मैं संतुष्ट हूं. मुझे नहीं लगता है कि मैं अभी किसी रोमांटिक रिश्ते में बंधने के लिए तैयार हूं. मैं अपने काम में ही इतना खोया रहता हूं कि किसी और चीज के लिए समय नहीं मिलता है.’ Read More – शादी करने जा रहे Abdu Rozik, वीडियो शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

बता दें रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) और कोंकणा सेन शर्मा (Konkona Sensharma) ने सितंबर 2010 में की थी. शादी के कुछ ही समय बाद रणवीर और कोंकणा एक प्यारे से बेटे के माता-पिता बने थे. हालांकि बेटे के जन्म के कुछ समय बाद ही दोनों अलग हो गए थे और अब दोनों मिलकर बेटे को को-पैरेंटिंग कर रहे हैं.