दिल्ली. रविवार को हुए IPL के 37th मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 36 रनों से जीत हासिल किया है. लेकिन इस जीत के बावजुद LSG के कप्तान केएल राहुल पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. इसकी वजह आईपीएल मैच में स्लो ओवर रेट है. यह राहुल का इस सीजन का दूसरा स्लो ओवर रेट अपराध था.

आईपीएल ने एक बयान में कहा कि “केएल राहुल पर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया और प्लेइंग इलेवन के बाकी सदस्यों पर 6 लाख रुपए या मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया है.” इस सीजन में केएल राहुल दूसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए हैं. अगर इस सीजन में एक और बार केएल राहुल ने ऐसा किया तो उन पर एक मैच का बैन लगा दिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें – मीडिया ने बढ़े वजन को लेकर Mahira Sharma से पूछा सवाल, एक्ट्रेस ने दिया ये मुंहतोड़ जवाब…

केएल राहुल ने मुंबई के खिलाफ 62 गेंदों में नाबाद 103 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 168 रन बनाए थे. इसके जवाब में मुंबई की टीम 132 रन ही बना सकी और 36 रन से यह मुकाबला गंवा दिया. इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में लखनऊ चौथे नंबर पर आ गई है.

इसे भी पढ़ें – Share Market पर दबाव कायम…सप्ताह के पहले दिन गिरावट से शुरु हुआ बाजार

वहीं, मुंबई के खिलाफ केएल राहुल ने 62 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के लगाकर 103 रन बनाए. इस सीजन में केएल राहुल ने अपना दूसरा शतक जड़ा और आईपीएल में उनका यह चौथा शतक था. ऐसा करने वाले भी दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा उन्होंने टी-20 क्रिकेट में अब तक कुल 6 शतक लगा दिए हैं और वे इसके साथ ही रोहित शर्मा की बराबरी पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के 5 शतक हैं. इस वक्त रोहित शर्मा और केएल राहुल के 6-6 शतक हैं.