Dev Diwali 2025 Celebration: कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर आज देव दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. दिवाली के ठीक 15 दिन बाद आने वाला यह महापर्व सनातन धर्म में विशेष महत्व रखता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन सभी देवी-देवता पृथ्वी पर उतरकर भगवान शिव के साथ दिवाली मनाते हैं. यही कारण है कि इस दिन दीपदान, गंगा स्नान और दान-पुण्य का विशेष महत्व होता है.

Also Read This: Guru Nanak Jayanti 2025 : आज हर तरफ गूंज रहा ‘वाहे गुरु’ का नाम, अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं ये शुभकामनाएं

Dev Diwali 2025 Celebration

Dev Diwali 2025 Celebration

देवताओं को समर्पित करें 11 दीपक (Dev Diwali 2025 Celebration)

देव दिवाली के शुभ अवसर पर यदि आप किसी पवित्र नदी के घाट पर दीपदान नहीं कर पा रहे हैं, तो घर पर ही सरल उपाय करके देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. धार्मिक जानकारों के अनुसार, आज शाम शुभ मुहूर्त में अपने घर की छत या बालकनी में 11 दीपक अवश्य जलाएं. ये दीपक विशेष रूप से देवताओं को समर्पित होने चाहिए. माना जाता है कि ऐसा करने से देवताओं का आगमन होता है और उनकी कृपा घर-परिवार पर बनी रहती है.

Also Read This: Kartik Purnima 2025 : पवित्र नदी में स्नान से लेकर दान-पुण्य तक शुभ मुहूर्त, जानें कब तक रहेगी भद्रा

धन-समृद्धि के लिए करें ये कार्य (Dev Diwali 2025 Celebration)

दीपक जलाने के लिए प्रदोष काल यानी शाम 5:15 बजे से 7:50 बजे तक का समय अत्यंत शुभ माना गया है. केवल 11 दीपक ही नहीं, बल्कि घर के अन्य स्थानों जैसे तुलसी के पास, मुख्य द्वार पर और उत्तर दिशा में भी दीपक जलाना चाहिए. उत्तर दिशा में दीपक जलाने से माता लक्ष्मी और धन के देवता कुबेर प्रसन्न होते हैं, जिससे आर्थिक संकट दूर होते हैं.

इस दिन भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना करने के साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को अपनी सामर्थ्य के अनुसार अन्न, वस्त्र या तेल का दान करना अत्यंत पुण्यदायी माना गया है.

Also Read This: सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन : इन राशियों को आत्मविश्वास और पारिवारिक समर्थन बढ़ाने का देगा मौका