पुरी: ओडिशा के विश्व प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ मंदिर में आज देव दिवाली यानी देवताओं की दिवाली का समापन होगा. उड़िया हिंदू कैलेंडर के अनुसार, अनुष्ठान ‘मार्गशीर्ष’ के पवित्र महीने में ‘चतुर्दशी’ के दिन शुरू किया गया था. देव दिवाली अनुष्ठान तीन दिनों यानी चतुर्दशी, अमाबस्या और प्रतिपदा तक चलता है. जिसका आज समापन होगा.

भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहन परंपरा के अनुसार अपने पूर्वजों के लिए प्रार्थना करते हैं. पुरी में देव दिवाली के तीन दिवसीय उत्सव के दौरान प्रार्थनाओं की पेशकश के कारण, पवित्र त्रिमूर्ति ने सफेद कपड़े पहने थे. बता दें कि भक्तों ने भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों के इसी रूप में दर्शन किए थे.

‘श्राद्ध’ (अपने पूर्वजों के लिए प्रार्थना) के बाद महा दीया (मिट्टी का दीपक) पुरी जगन्नाथ मंदिर के ऊपर उठाया जाएगा.