शब्बीर अहमद, भोपाल। लल्लूराम डॉट कॉम की खबर पर मुहर लग चुकी है। कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले देवाशीष जरारिया बहुजन समाज पार्टी (BSP) में शामिल हो गए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती ने उन्हें सदस्यता दिलाई है। इसके साथ ही बसपा ने देवाशीष जरारिया को भिंड लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा भी कर दी है।

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

साल 2019 में भिंड-दतिया लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे देवाशीष जरारिया ने पार्टी से आज इस्तीफा दे दिया। देवाशीष जरारिया को पार्टी के युवा दलित नेता के रूप में देखा जाता था। वहीं पार्टी छोड़ने के बाद देवाशीष जरारिया ने कांग्रेस पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में नेताओं ने मेरे राजनीतिक हत्या करने की जिम्मेदारी ले रखी है। कांग्रेस ने मुझे दूध में मक्खी की तरह निकाल कर फेंक दिया।

लोकसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने का खेल: देशभर में 28 हजार Fake Voter ID और Aadhaar Card बनाए जाने की आशंका, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

बिगड़ सकता है कांग्रेस का समीकरण

इधर देवाशीष के चुनाव लड़ने के बाद भिंड से कांग्रेस का समीकरण बिगड़ सकता है। बता दें कि 2019 में भिंड लोकसभा में बसपा को 66 हजार वोट मिले थे। कांग्रेस ने इस बार भांडेर विधायक फूल सिंह बरैया को भिंड लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। वहीं बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद संध्या राय पर फिर से भरोसा जताया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H