शब्बीर अहमद, भोपाल। लोकसभा चुनाव से पहले फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाने के खेल का खुलासा है। देशभर में करीब 28 हजार फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाये जाने की आशंका है। जिस वेबसाइट से फर्जी आईडी कार्ड बनाये जा रहे थे, उस वेबसाइट के डेवलपर को गिरफ्तार किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग से निर्वाचन पदाधिकारी को फर्जी वोटर कार्ड और आधार कार्ड बनाए जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद मध्यप्रदेश साइबर सेल ने कार्रवाई की। साइबर पुलिस ने आरोपी को बिहार के पूर्वी चंपारण से गिरफ्तार किया है। पूर्वी चंपारण भारत की बॉर्डर के पास है। आरोपी 10वीं पास बताया जा रहा है।

Jabalpur Lok Sabha Election 2024: वोटिंग से पहले जान लें सबकुछ, कौन कितने पानी में, क्यों करें इन्हें वोट…

इलेक्शन में फर्जी वोटर कार्ड के इस्तेमाल की आशंका

चुनाव में फर्जी वोटर कार्ड के इस्तेमाल का भी संदेह जताया जा रहा है। फर्जी आईडी कार्ड राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया जा रहा है। किसी का भी फोटो लगाकर किसी के भी नाम से आईडी कार्ड बनाए जा सकते थे। मात्र 20 रुपए में वेबसाइट के माध्यम से फर्जी आईडी कार्ड बनाए जा रहे थे।

Lok Sabha Election 2024: शहडोल में भगवा का दबदबा, आमने-सामने दो पड़ोसी उम्मीदवार, क्या कांग्रेस दे पाएगी चुनौती ? जानें सीट का सियासी समीकरण 

आरोपी ने यूट्यूब से फेक वेबसाइट बनाना सीखा था और डार्क वेबसाइट से क्रेडिट कार्ड और सोर्स कोड खरीदे थे। राष्ट्रीय सुरक्षा के खतरे को देखते हुए देश के बाहरी व्यक्ति की संलिप्त की भी जांच हो रही है। जिन लोगों ने अब तक फर्जी कार्ड बनवाए है, उनको स्टेट साइबर सेल तलाश रही है।

आरोपी ने खुद को गोपनीय रखने के लिये अपनाये ये तरीके

  • पूरी website बनाने का कार्य Youtube के माध्यम से सीखा
  • ऑनलाईन माध्यम से सोर्स कोड खरीदना और उसमें परिवर्तन कर पैसे फर्जी खाते में प्राप्त करना
  • उत्तर प्रदेश से फर्जी सिम लिया।
  • पेटीएम और एसबीआई के फर्जी खाते
  • डार्कबेब से फर्जी क्रेडिट कार्ड
  • विदेश में स्थित कंपनी से डोमेन खरीदा
  • टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी पहचान प्राप्त करके सर्वर स्पेस खरीदना
  • इनडायरेक्ट क्लाउड होस्टिंग अमेरिकन सर्वर के माध्यम करना
  • सभी कम्यूनिकेशन के लिये फर्जी ईमेल का इस्तेमाल करना।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H