कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। संत रविदास की जंयती (birth anniversary of Saint Ravidas) पर आज से मध्यप्रदेश में विकास यात्रा (Vikas yatra) शुरू हो गई है। विकास यात्रा को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj singh) ने कहा कि-” आज क संत रविदास जी की जयंती है, संत रविदास जी महाराज ने कहा था कि “ऐसा चाहूं राज में जहां मिले सबैको अन्न, छोट-बड़ सब संग रहे, रविदास रहे प्रसन्न”।
इसी भावना के साथ विकास यात्राएं आज से प्रदेश भर में प्रारंभ की है। रविदास जी की जयंती हर पंचायत हर शहर में मनाई जा रही है। विकास यात्रा के माध्यम से हम “गरीब कल्याण का संकल्प पूरा कर रहे हैं। सीएम जनसेवा अभियान से जुड़े हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र मिल गए हैं। इनको योजनाओं का लाभ मिलना प्रारंभ होगा और कोई छूट गया है, उसको जोड़ने का काम करेंगे क्योंकि यह जनकल्याण का महायज्ञ है”।
इधर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने संत रविदास मंदिर में आरती की और कन्याओं को अपने हाथ से भोजन कराया। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ (PCC Chief kamalnath) के अंचल के दौरे पर सिंधिया ने तंज कसा है। बोले- अतिथियों का ग्वालियर (Gwalior) में स्वागत है, लेकिन याद रहे अतिथि, अतिथि ही होता है बाकी सब जनता समझदार है।
जो लोग अपने आप को जोड़ने में सक्षम ना हो वह लोग क्या भारत को जोड़ेंगे। वह लोग क्या विकास ला पाएंगे। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा जिस राज्य राज्य में चलती थी वहां दृश्य दिखता था। पहले सभी लोग साथ चलते हैं लेकिन जैसे ही यात्रा निकली सब के सब बिखर गए। यही असलियत है उस यात्रा की। कमलनाथ जी आज ग्वालियर आए हैं उनका सदैव ग्वालियर में स्वागत है। ग्वालियर का बहुत पुराना इतिहास है अतिथियों का स्वागत किया जाता है।
संत रविदास जयंती समारोह कार्यक्रम में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कार्यक्रम के जरिये 2023 के लिए हुंकार भरी। थाटीपुर स्थित दशहरा मैदान में आयोजित सभा में कमलनाथ ने बीजेपी सरकार को जमकर कोसा। कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री लाखन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव समेत कांग्रेस के कद्दावर नेता मौजूद रहे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus