कुमार इंदर,जबलपुर। आम बजट में इस बार पश्चिम मध्य रेल को 1600 करोड़ रूपए ज्यादा मिले हैं,  जी हां विभिन्न योजनाओं के लिए
पश्चिम मध्य रेल को 4,228 करोड़ रुपए मिले हैं. देखा जाए तो इस बार के बजट में पश्चिम मध्य रेल को मिली राशि पिछले बजट की तुलना में 16 सौ करोड़ रुपए ज्यादा है. पिछले बजट में रेल जोन को कुल 2603 करोड़ रुपए मिले थे.

आर्थिक तंगी ने ले ली जान: MP में रोजगार सहायक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, 3 महीने से नहीं मिली है सैलरी, कांग्रेस ने ट्वीट कर कही यह बात

रेलवे अधिकारियो का मानना है कि बजट बढ़ने से वर्तमान में जारी नई रेल लाइन बिछाने, दूसरी और तीसरी लाइन बिछाने के काम के साथ-साथ और अन्य सुरक्षा एवं यात्री सुविधाओं को तेजी से पूरा करने में मदद में मिलेगी.

MP में कोरोना से 9 लोगों की मौत: पिछले 24 घंटे में मिले 6 हजार 516 कोरोना मरीज, एक्टिव केस 51 हजार के पार

महाप्रबंधक सुधीर कुमार गुप्ता ने रेल बजट में मिली राशि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बजट में इस बार मदनमहल स्टेशन को टर्मिनस बनाने के लिए भी करीब 60 फीसदी ज्यादा राशि मिली है. इस बार 26 करोड़ रुपए मदनमहल टर्मिनस एवं कोचिंग कॉम्प्लेक्स को मिले हैं। जबकि पिछले वर्ष 15 करोड़ रुपए प्राप्त हुए थे.

लाल स्याही से धमकी भरा पत्र: डकैतों ने सरपंच-सचिव समेत 5 लोगों से मांगी 5-5 लाख की फिरौती, दहशत में ग्रामीण

इस बार कितना और कहां होगा खर्च ?

  • नई लाइनों का निर्माण : 1200 करोड़ रुपए.
  • दोहरीकरण/तिहरीकरण : 426 करोड़ रुपए.
  • ट्रैफिक फेसीलिटिस-यार्ड रिमॉडलिंग : 107.66 करोड़ रुपए.
  • रोड सेफ्टी वर्क (लेवल क्रोसिंग) :34.32 करोड़ रुपए.
  • रोड सेफ्टी वर्क (आरयूबी/आरओबी) : 476.29 करोड़ रुपए.
  • ट्रैक रिन्यूवल : 539.98 करोड़ रुपए.
  • ब्रिजों वर्क/टनल वर्क : 45 करोड़ रुपए.
  • सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन : 151.99 करोड़ रुपए.
  • इलेक्ट्रिकल वर्क टीआरडी : 27.45 करोड़ रुपए.
  • वर्कशॉप : 72.50 करोड़ रुपए.
  • स्टॉफ वेल्फेयर : 28.68 करोड़ रुपए.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus