नई दिल्ली. देवेंद्र यादव को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है . ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी AICC) के महासचिव और सांसद के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के मुताबिक, देवेंद्र यादव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही वह पंजाब के इंचार्ज की जिम्मेदारी भी संभालते रहेंगे.
कौन हैं देवेंद्र यादव
कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव दो बार दिल्ली की बादली विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं. विधानसभा चुनाव 2008 और 2013 में उन्होंने जीत दर्ज की थी. वो कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी के भी सदस्य हैं. बता दें कि, देवेंद्र यादव कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता हैं और और पूरी दृढ़ता से कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने में जुटे हैं. उन्हें कांग्रेस आलाकमान का भरोसेमंद माना जाता है.
लवली ने शनिवार को दिया था इस्तीफा
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अरविंदर सिंह लवली ने शनिवार को इस्तीफा देकर सबको चौंका दिया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली कांग्रेस हमेशा से लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के साथ गठबंधन के खिलाफ थी, लेकिन पार्टी आलाकमान इस पर आगे बढ़ गया. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को भेजे और अपने इस्तीफे और 4 पन्नों के पत्र में, लवली ने यह भी कहा कि वह खुद को असहाय पाते हैं क्योंकि दिल्ली कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए गए सभी सर्वसम्मत निर्णयों को एआईसीसी दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया द्वारा एकतरफा वीटो कर दिया गया. लवली को पिछले साल अगस्त में ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था.