न्यामुद्दीन अली,अनूपपुर। देशभर में सुप्रसिद्ध अनूपपुर जिले के पवित्र नगरी अमरकंटक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलते समय एक युवक फंस जाता है. जिस पर मंदिर के पुजारियों ने अमरकंटक को बदनाम करने की साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि वीडियो में युवक के फंसने का अधूरा वीडियो दिखाया गया. पुराना वीडियो वायरल कर बदनाम किया जा रहा है.

अनूपपुर जिले की पवित्र नगरी अमरकंटक मां नर्मदा का उद्गम स्थल है, जहां एक हाथी की प्रतिमा भी स्थापित है. मान्यता है कि जो भी हाथी के प्रतिमा के नीचे से निकलता है, वह पाप मुक्त हो जाता है. शायद यही वजह है कि भारत के दूर-दूर से जो लोग यहां दर्शन करने आते हैं. वो पाप मुक्त होने के लिए हाथी की प्रतिमा के नीचे से निकलते हैं. इस प्रतिमा की खास बात यह है कि चाहे मोटा हो या पतला, छोटा हो या बड़ा. आज तक इस प्रतिमा में कोई भी फंसा नहीं है. कोई भी हो मशक्कत के बाद निकल ही जाता है.

https://twitter.com/akhileshjais29/status/1600079174571421696?t=vLk7LuuwQcv5p7fDFoTK3A&s=19

Viral Video : मनोकामना पूरी करने के चक्कर में बुरी तरह फंसा युवक, मंदिर में हाथी की मूर्ति में अटका

बावजूद इसके कुछ लोगों द्वारा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. जिसमें एक व्यक्ति हाथी प्रतिमा में फंसा हुआ है. जिसे मंदिर के पुजारी बंदे महाराज ने आड़े हाथों लेते हुए पवित्र नगरी अमरकंटक को बदनाम करने की साजिश बताया है. हाथी के प्रतिमा के नीचे से दंडवत प्रणाम कर हर कोई निकल जाता है. यह पुराना वीडियो वायरल किया जा रहा है. इस पर उन्होंने कार्रवाई की मांग की है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus