अनिल सक्सेना, रायसेन। आज नए साल का पहला दिन होने के साथ सोमवार भी है। आज भोलेनाथ के दर्शन करने मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। वहीं रायसेन जिले के भोजपुर विधानसभा केअंतर्गत आने वाले विश्व धरोहर भोजपुर मंदिर में सुबह से भक्तों का जन सैलाब पहुंचा। विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के दर्शन करने के लिए सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। 

शिकारी खुद हो गया शिकार: मछली पकड़ने गए मछुआरे की डूबने से मौत, तैरता मिला शव…

भोजपुर मंदिर में आज सुबह से ही भक्तों के पहुंचने का सिलसिला जारी रहा। नए साल का पहले दिन सोमवार होने की वजह से भी लोगों ने अपने पहले दिन की शुरुआत भोलेनाथ के दर्शन से किया। इस दौरान मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था संभालने के लिए एडिशनल एसपी समेत कई थानों के स्टाफ मौजूद रहे। 

ड्राइवरों की हड़ताल पर कांग्रेस ने सरकार को घेराः प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बोले- बीच का रास्ता निकाले

गौरतलब है कि राजा भोज ने भोजपुर में 10वीं शताब्दी में भगवान शिव का विशाल मंदिर बनवाया था। यह मंदिर 106 फीट लंबा, 77 फीट चौड़ा व 17 फीट ऊंचे चबूतरे पर निर्मित है। मंदिर के गर्भगृह में 40 फीट ऊंचे चार स्तंभ हैं। यहां 22 फीट ऊंचा एक ही पत्थर से निर्मित शिवलिंग है, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा प्राचीन शिवलिंग माना जाता है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus