अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। सावन के सातवें सोमवार को शिवालयों मे भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट संयंत्र रावन में सावन के पवित्र महीने के अवसर पर विशाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने शिवपार्वती के रूप मे वेषभूषा धारण किया. सीमेंट संयंत्र के कॉलोनी निवासी कांवर लेकर निकले.

कांवड़ यात्रा संयंत्र प्रमुख राजेश शंकर के मार्गदर्शन में एचआर प्रमुख विनोद नाम्बियार फाइनेंस प्रमुख राजेश केडिया के नेतृत्व में निकली गई. जिसमें कॉलोनी के सभी सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए. इस अवसर पर लक्ष्मी नारायण मंदिर सरोवर से जल लेकर कांवड़ यात्रा आरंभ हुई और कॉलोनी के प्रमुख मार्गों का भ्रमण करते हुए सिद्धेश्वर महादेव में जल का अभिषेक किया गया. इस अवसर पर प्रमुख रूप से अक्षय झा, मनोज पुलतामकर पंडित बीपी मिश्रा मंदिर कमेटी की ओर से सुनील व्यास राकेश मिश्रा और कॉलोनी के सभी सदस्य सपरिवार सम्मिलित हुए कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें