हमीरपुर. दुर्गा पांडाल में श्रद्धालु आरती कर रहे थे. इस बीच करंट लगने से कमेटी में शामिल युवक की मौत हो गई. इस घटना से कार्यक्रम स्थल पर चीख-पुकार मच गई. युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

यह घटना हमीरपुर जिले के थाना ललपुरा के पौथिया गांव में मंगलवार की शाम हुई. पौथिया गांव निवासी संतोष कुमार का 18 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार बंगलुरु में रहकर मजदूरी करता है. अभी पांच-छह दिन पहले ही गांव लौटा था. गांव के युवाओं ने बरमदेव बाबा मंदिर के ठीक सामने पांडाल लगाकर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना की है. मंगलवार की शाम को दुर्गा पांडाल में आरती हो रही थी.

इसे भी पढ़ें – गणेश विसर्जन यात्रा देखने गई थी महिला, डीजे की तेज आवाज से होने लगी परेशान, हार्ट अटैक से हुई मौत

विवेक भी दुर्गा पांडाल स्थापित करने वाले युवाओं की टोली में था. आरती से पूर्व विवेक को लघुशंका महसूस हुई तो वह पांडाल के पीछे चला गया, जहां तारों का मकड़जाल भी फैला हुआ था. इन्हीं में से एक तार पांडाल के पाइप को छू रहा था, जिसमें करंट प्रवाहित था. जैसे ही विवेक ने इस पाइप को छुआ वैसे ही करंट की चपेट में आकर वहीं गिर गया. विवेक को करंट लगने मौके पर मौत हो गई.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक