फतेहपुर. बांदा से एक मंदिर में दर्शन कर मंगलवार को श्रद्धालु वापस लौट रहे थे. श्रद्धालुओं से भरा पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में 18 लोग घायल हो गए. जिनमें सीएचसी गाजीपुर से सात लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार बिंदकी क्षेत्र के डीघ गांव से बांदा जनपद के बाकल गांव के करीब 36 लोग मां जोगनी देवी के दर्शन करने मंगलवार सुबह पिकअप से गए थे. दोपहर बाद वापस लौटते समय जैसे ही वह गाजीपुर थाना क्षेत्र के देवलान स्थित एक ढाबा के पास पहुंचे थे कि तभी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. पिकअप पलटने से 18 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी गाजीपुर ले जाया गया.

इसे भी पढ़ें – दुर्गा पंडाल में आरती कर रहे थे श्रद्धालु, युवक को लगा करंट, हुई मौत, मची चीख-पुकार

हादसे में गंभीर रूप से घायल मायादेवी पत्नी जगतराम, मालती पत्नी धर्मेंद्र, जूली पुत्री जगतराम, शान्ती पत्नी रामपाल, काजल पुत्री राम बिहारी निवासी बहुआ, डीघ निवासी धन्नो पत्नी रामकरन, सुमन पत्नी महादेव, उमा देवी पत्नी चुनकू, सत्यम पुत्र चुनकू, सुनीता पत्नी रामकरन, सरोज पत्नी जयकुमार, सपना पुत्री रामबाबू व पूजा पुत्री राम बहादुर, आरूषी पुत्री सर्वेश कुमार, पिन्टू पुत्र बालकृष्ण को प्राथमिक उपचार किया गया. जहां से डीघ निवासी सुमन, धन्नो, जयकुमार, सरोज, सपना और पूजा को गंभीर हालत में सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक