ट्रेन से लखनऊ जा रहे परिवारजनों से उसलापुर स्टेशन में मारपीट की घटना के चर्चाओं पर लल्लूराम डॉट कॉम ने पूर्व सांसद देवव्रत सिंह से दूरभाष पर बात कर आगे की कानूनी कार्यवाही को लेकर उनका पक्ष जानना चाहा,
पूर्व सांसद ने घटना के बारे में बताते हुए कहा कि उनके परिवार के 18 सदस्य गरीब रथ एक्सप्रेस से लखनऊ जा रहे हैं, ट्रेन के उसलापुर स्टेशन पर रुकते ही बिलासपुर की रहने वाली कुछ महिलाएं उसी ट्रेन में चढ़ी, जिन्हें छोड़ने उनके साथ कुछ पुरुष भी थे,
जिस बोगी में विवाद हुआ वहां 2 महिला सेविका  सामानों के साथ बैठी थीं, जिनके साथ समान रखने को लेकर अन्य महिलाओ के साथ आये पुरषो  (शराब के नशे में धुत) ने देवव्रत के परिवार के साथ यात्रा कर रहे महिला सेविका के साथ धक्का मुक्की गाली गलौच करने लगे, परिवार के बाकी सदस्य जो बगल की बोगी में थे उन्होंने तत्काल उक्त बोगी में पहुचकर शराब के नशे में धुत्त पुरुष को रोका और तत्काल ट्रेन से ही घटना की जानकारी जीआरपी पोलिस को दी गई और महिला सेविका के साथ धक्का मुक्की करने वाले 3 पुरुषो की जानकारी जीआरपी पुलिस को दिया, ट्रेन के पेंड्रा पहुंचने पर घटना की खबर पर पुलिस बल पर्याप्त संख्या में पहुच गया था.
उक्त पुरुषों के साथ सफर करने आई महिलाओं ने देवव्रत के परिवार वालो से विनती करने लगे और गलती की माफ़ी मांगने लगी, जिस पर देवव्रत के परिवार वालो ने कानूनी कार्यवाही नही करने का निर्णय लिया, देवव्रत ने आगे बताया कि परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं ,महिला सेविका जिनके साथ दुर्व्यवहार हुआ वे भी ठीक ठाक हैं ट्रेन आगे बढ़ चुकी है पेंड्रा में घटना की खबर पर पुलिस बल पर्यपत संख्या में पहुच गया था.