देवास।  चोरी व गुम हुए मोबाइल फोन वापस मिलने की उम्मीद खो चुके लोगों को देवास पुलिस ने बड़ी खुशखबरी दी है। साइबर सेल टीम की मदद से लोकेशन ट्रेस कर 32 लाख रुपए कीमत के 160 फोन का पता लगाया और उन्हें उनके मालिकों को सुपुर्द किया। 

दर्दनाक हादसा: स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को ट्रैक्टर ने कुचला, 2 की मौत दो गंभीर

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोबाइल फोन मालिकों को बुलाकर एसपी संपत उपाध्याय ने मोबाइल फोन सौंपे। इन 160 मोबाइल फोन की कीमत करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही है। दरअसल देवास एसपी संपत उपाध्याय के आदेश के बाद एक विशेष अभियान चलाया गया। साइबर सेल प्रभारी व टीम को गुमे हुए मोबाइल की खोज करने हेतु लगाया गया। सामान्यतः जब भी किसी फरियादी का मोबाईल कही गिर जाता है तो नियमानुसार मोबाइल गुम होने वाले स्थान के नजदीकी पुलिस थाने में अथवा सीधे सायबर सेल में गुम मोबाइल के बिल सहित आवेदन प्रस्तुत करता है। 

अंतिम संस्कार के दौरान ग्रामीणों पर मधुमक्खियों का हमला, एक की मौत, सैकड़ों लोग घायल

जिले में सायबर सेल द्वारा सभी आवेदन पत्र एकत्र कर गुमे हुए मोबाइल की तकनीकी उपकरणों से ट्रेसिंग की जाती है। इस प्रकार सायबर सेल द्वारा सक्रियता दिखाते हुए गुमे हुए 160 मोबाईल फोन ट्रेस किये गए हैं। जिनकी कुल कीमत लगभग 32 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा कन्ट्रोल रूम पर मोबाइल धारकों को उनके गुमे हुए मोबाइल देकर मायूस चेहरे पर फिर से मुस्कान लायी है। इस प्रकार के कार्य से आम जनता के प्रति पुलिस पर भरोसा और बढ़ जाता है। इससे पूर्व भी आई.टी सेल द्वारा जनता के लगभग 200 गुम मोबाईल को खोजकर दिए जा चुके है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H