राकेश चतुर्वेदी, देवास। मध्य प्रदेश के देवास में छात्रावास में काम करने वाली महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। हॉस्टल की एक युवती को लड़कों से मिलने से रोकने से नाराज युवती और दो युवकों ने मिलकर प्लानिंग कर हत्या कर दी थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल, बीते 8 फरवरी को जिले के सोनकच्छ के कस्बा के नया बायपास लिंक रोड पर गार्डन के पीछे एक महिला का एक्सीडेंट हो गया था। घटना की सूचना पर सोनकच्छ थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतिका की पहचान सोनकच्छ निवासी निशा कानूनगो के रूप में हुई। सोनकच्छ पुलिस ने मर्ग कयाम कर जांच शुरू की।
परिजनों ने बताया कि निशा सुबह छात्रावास जा रही थी, तभी लिंक रोड पर बिना नंबर की कार से टक्कर मारकर उनकी हत्या कर दी थी। छात्रावास में रहने वाली आरोपित राधिका गुर्जर के पास दो लड़के अरुण गुर्जर और अभिषेक जाते थे। ये हॉस्टल के अंदर घुस जाते थे, जिन्हें निशा मना करती थी। इसी बात से नाराज होकर तीनों ने हत्या की प्लानिंग की। मामले की गंभीरता को देखते हुए देवास पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर विशेष टीम का गठन किया गया।
गौ तस्करों पर कार्रवाई: फिल्मी स्टाइल में पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर 48 गोवंश को कराया मुक्त
टीम ने साक्ष्यों के आधार पर अरुण गुर्जर उर्फ अनोक अभिषेक अंसल और राधिका को गिरफ्त में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना को स्वीकार किया। एसपी ने इस सनसनीखेज घटना का खुलासा करने पर 10 हजार रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H