हेमंत शर्मा, इंदौर/राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। स्थानीय ग्रामीणों की शिकायत पर धर्म परिवर्तन जैसी संदिग्ध गतिविधियों को लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि बरोठा थाना क्षेत्र के जंगल इलाके में कुछ युवक-युवतियां संदिग्ध रूप से रह रहे थे और वहां धर्मांतरण का माहौल बनाया जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही बरोठा पुलिस मौके पर पहुंची और चार संदिग्धों को थाने ले गई।
देवास के जंगल में संदिग्ध गतिविधियां सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि सौरभ बनर्जी, जो कि पश्चिम बंगाल का निवासी बताया जा रहा है, अपने कुछ अन्य साथियों के साथ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके से कुछ दस्तावेज़ और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी जब्त किए हैं। बरोठा थाना प्रभारी अजय गुर्जर ने बताया कि “मामला बेहद संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, जिसकी गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जब्त सामग्रियों की भी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर एडिशनल डीसीपी के बदसलूकी का मामला: राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने की निंदा, कहा- सवाल करना, जानकारी जुटाना और उसे लोगों तक पहुंचाना पत्रकार की जिम्मेदारी
इंदौर में सौरभ बनर्जी की पिटाई
इधर ग्रामीणों ने भी लिखित आवेदन देकर धर्म परिवर्तन के गंभीर आरोप लगाए हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं इंदौर में इस मामले को लेकर हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हो गया। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस ले रहे सौरभ बनर्जी और उसके साथियों की पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को अलग किया। हिंदू संगठनों ने सौरभ पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: कोचिंग छात्राओं के सामने अश्लीलता: लड़कियों को देख मास्टरबेशन करने लगा युवक, VIDEO हुआ वायरल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें