राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में आयोजित जनसुनवाई में हंगामा देखने को मिला। जहां एक महिला ने कलेक्टर कार्यालय की छत से कूदने की कोशिश की। हालांकि वहां मौजूद लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने महिला को नीचे उतार लिया। वहीं प्रशासन ने इसे प्रेशर पॉलिटिक्स बताया है।

देवास जिला कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला अपने पति के साथ शिकायत लेकर पहुंची और सुनवाई न होने से आहत होकर कलेक्टर कार्यालय की छत पर चढ़ गई। महिला और उसके पति का आरोप है कि हाटपिपलिया क्षेत्र में उनकी जमीन को भूमाफिया हड़पना चाहते हैं, लेकिन प्रशासन उनकी सुन नहीं रहा। तहसीलदार और पटवारी सब मिले हुए है।

ये भी पढ़ें: जनसुनवाई में बीजेपी नेता का हंगामा! आवेदनों पर कार्रवाई न होने से अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, कलेक्टर ने जांच की कही बात

अधिकारियों ने उन्हें अगली सुनवाई के लिए कहा था, जिससे नाराज होकर दोनों छत पर चढ़ गए। मौके पर मौजूद लोगों और सुरक्षा कर्मियों ने समय रहते समझाइश देकर महिला को नीचे उतारा। इस घटनाक्रम पर एडीएम बिहारी सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘यह आत्महत्या जैसा प्रयास नहीं है, बल्कि एक प्रकार की प्रेशर पॉलिटिक्स है।’

ये भी पढ़ें: बच्चे की जिंदगी से खिलवाड़: डॉक्टर की फोटो पर माला चढ़ाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा पिता, सीएम से लगाई न्याय की गुहार, ये है पूरा मामला

एडीएम बिहारी सिंह ने आगे कहा कि ‘प्रशासन दबाव में आकर कोई निर्णय नहीं लेगा।’ वहीं कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम बागली को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं और कार्रवाई जारी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H