आशुतोष तिवारी, बस्तर। बस्तर जिले के कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान इलाके में वन कर्मियों को लकड़ी तस्कर पर कार्रवाई करना महंगा पड़ गया. डीएफओ (DFO) धम्मशील गणवीर ने इस मामले में डिप्टी रेंजर पितवास भारती का ट्रांसफर कर उनकी ड्यूटी कुटुमसर गुफा के टिकट काउंटर में लगा दी है. इससे नाराज वन कर्मियों ने शुक्रवार को डीएफओ के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए डीएफओ की मनमानी की शिकायत एसडीओ और सीसीएफ से की है.

जानकारी के अनुसार, 9 जुलाई रविवार को मुखबिर से वन विभाग को सूचना मिली की कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान इलाके में अवैध लकड़ी के कारोबार की सूचना मिली. जिसपर डिप्टी रेंजर पितवास भारती के नेतृत्व में कुटुमसर रेंज और राष्ट्रीय उद्यान की उड़न दस्ता दल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान इलाके में स्थित घुड़मारास में धुरवाडेरा होम स्टे संचालक के कब्जे से कीमती लकड़ी जब्त की. वहीं अपने कर्मचारियों की कार्रवाई से नाराज डीएफओ साहब ने पहले तो अपने डिप्टी रेंजर को 12 जुलाई की रात फोन करके डांट लगाई, इसके बाद उन्होंने डिप्टी रेंजर का ट्रांसफर भी कर दिया.

वन विभाग के कर्मियों का आरोप है कि कार्रवाई के दौरान आरोपी ने वन विभाग के दल के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार भी किया. गैर कानूनी तरीके से चिरान रखने वाले पर कार्रवाई न करते हुए उल्टा डीएफओ ने कर्मचारियों पर ही कार्रवाई कर दी. जिससे नाराज कर्मचारियों ने डीएफओ पर आरोपी को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. इस मामले में एसडीओ कमल तिवारी ने वन कर्मियों का पक्ष लिया है, उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के साथ ऐसा व्यवहार उचित नहीं है. फिलहाल अब देखें वाली बात होगी की इस मामले में विभाग के बड़े अधिकारी किस तरह से कार्रवाई करते हैं.

Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें