शिवम मिश्रा, रायपुर. छत्तीसगढ़ में डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस (DGGI) की रेड कार्रवाई खत्म हो गई है. डीजीजीआई की टीम ने बुधवार को रायपुर, राजनांदगांव, कांकेर और कोंडागांव जिले में छापा मारा था, जहां आशिकी पान मसाला के करीब 3 करोड़ 75 लाख का माल जब्त किया है. DGGI ने छापेमार कार्रवाई में कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं, जिसकी जांच की जा रही है.

बता दें कि करोड़ों की टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग से जुड़ी शिकायतों पर DGGI के 16 अफसरों की टीम ने आशिकी पान मसाला की निर्माण फैक्ट्री समेत डिस्ट्रीब्यूटर्स के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया था. राजनांदगांव स्थित आशिकी पान मसाला के फ्रेंजाइजी नरेश मोटलानी, छत्तीसगढ़ डिस्ट्रीब्यूटर विश्वनाथ काबरा के ठिकानों पर टीम ने दबिश दी थी. इस कार्रवाई में बोगस बिल, कई अहम दस्तावेज समेत करीब 3 करोड़ 75 लाख का माल जब्त किया गया है.

आशिकी पान मसाला के फ्रेंचाइजी नरेश मोटलानी के राजनंदगांव जिले स्थित निर्माण फैक्ट्री और प्रदेश के डिस्ट्रीब्यूटर विश्वनाथ काबरा के ठिकानों पर 24 घंटे से ज्यादा समय तक DGGI की टीम ने जांच-पड़ताल की. जानकारी के मुताबिक, डीजीजीआई की टीम ने विश्वनाथ काबरा के रायपुर स्थित शहीद स्मारक कॉम्प्लेक्स के दफ्तर और मोवा स्थित कूल होम्स के घर में दबिश दी थी. DGGI की टीम इस कार्रवाई में करीब तीन करोड़ का माल समेत अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त कर लौट गई है.

बता दें कि डीजीजीआई रायपुर जोनल की टीम ऐसी शिकायतों पर पहले भी रेड कार्रवाई को अंजाम दे चुकी है. डीजीजीआई पान मसाला की फैक्ट्री एवं अन्य ठिकानों पर दबिश देती आई है. डीजीजीआई का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.