सुप्रिया पांडे,रायपुर। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से आज नवनियुक्त डीजीपी अशोक जुनेजा ने मुलाकात की. गृहमंत्री ने कहा कि औपचारिक मुलाक़ात थी. कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई है. बीजेपी के सलमान खुर्शीद पर एफआईआर को लेकर कहा कि बीजेपी के विरोध करने का कोई ठिकाना नहीं रहता है. दिल्ली की बात है, उन्होंने जो लिखा है वह मैंने पढ़ा नहीं है. उस विषय पर कोई कमेंट करना उचित नहीं है.
छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था को लेकर गृहमंत्री साहू ने कहा कि जहां तक क्राइम, लॉ एंड आर्डर का प्रश्न है. बीजेपी के कार्यकाल में जितना क्राइम हुआ, आज छत्तीसगढ़ की स्थिति उससे बेहतर है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार समीक्षा कर निर्देश देते हैं. इसलिए छत्तीसगढ़ में कहीं पर भी क्राइम रेट बढ़ा नहीं है. लॉ एंड आर्डर की स्थिति कंट्रोल में हैं. कहीं पर भी विषम परिस्थिति निर्मित नहीं हुई है. नए सीजन में छिटपुट घटनाएं होती रहती है. उसके अलावा और किसी तरह की स्थिति छत्तीसगढ़ में निर्मित नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक डीजी बदलने का सवाल है. कोई नाराजगी नहीं है. यह प्रशासनिक व्यवस्था है. कलेक्टर, कमिश्नर, सेक्रेटरी बदलते रहते हैं. कसावट लाने के लिए बदला जाता है.
एक्सप्रेस-वे और निर्माणाधीन ओवरब्रिज का लेंगे जायजा
गृहमंत्री साहू ने आज फिर एक्सप्रेस-वे और रायपुर के समस्त निर्माणाधीन ओवरब्रिज का जायजा लेंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को आवागमन के लिए काफी परेशानी होती है. कोरोना की वजह से काम बंद थे. कहीं ठेकेदार की गलती या किस कारण से पिछड़े हैं, इसका पता लगाया जाएगा. पहले भी दो-तीन बार जा चुका हूं. आज भी जा रहा हूं. ताकि निर्माण की गति और रफ्तार पकड़े. जल्दी काम पूरा हो. कोई नया निर्देश देने की आवश्यकता होगी तो वो भी दूंगा.
बदले जाएंगे ओबीसी के चेयरमैन
दिल्ली में आयोजित ओबीसी बैठक को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि कोरोना की रफ्तार कम होते ही सभी स्टेट चेयरमैन को बुलाया गया था. संगठन की गतिविधियां कोरोना की वजह से धीमी पड़ गई थी. बैठक में जो काम नहीं कर रहे हैं, उसको हटाया जाएगा. नए ढंग से संगठन को मजबूत करेंगे. इन सभी चीजों की समीक्षा की गई. पांच राज्य में चुनाव होना है, उसकी भी समीक्षा की गई. इसी वजह से दिल्ली गए थे. ताम्रध्वज साहू ओबीसी डिपार्टमेंट के नेशनल चेयरमैन है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक