नई दिल्ली। दिल्ली के आधिकारिक दौरे के दौरान शनिवार सुबह गोवा के डीजीपी प्रणब नंदा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी नंदा गोवा के डीजीपी के तौर पर उन्होंने इसी साल मार्च में पद संभाला था.
डीजीपी नंदा के निधन की पुष्टि करते हुए इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जसपाल सिंह ने कहा कि हमें उनके निधन की सूचना उनके परिजनों से मिली. यह हमारे लिए बहुत दुखद और विचलित करनेवाली सूचना है. डीजीपी नंदा अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम और दूसरे संघ शासित प्रदेशों (एजीएमयूटी) कैडर के अधिकारी थे.
डीजीपी नंदा ने इसी साल मार्च में गोवा के डीजीपी का पद संभाला था. उनकी पत्नी सुंदरी भी पुड्डुचेरी में बतौर डीजीपी पदस्थ हैं. गोवा के डीजीपी नियुक्त होने से पहले करीब 2 दशक तक नंदा इंटेलिजेंस ब्यूरो से जुड़े थे.