हेमंत शर्मा, रायपुर. राजधानी में बढ़ते अपराध से डीजीपी डीएम अवस्थी बेहद नाराज है. डीजीपी ने सोमवार शाम को राजधानी के सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक बुलाई है. इसमें थाना प्रभारियों से वन टू वन चर्चा करेंगे. इस दौरान शहर के सभी एएसपी और सीएसपी भी मौजूद रहेंगे.

शहर में लगातार चाकूबाजी की घटना हो रही है. चाकूबाजी से कई लोगों की मौत हो गई. इससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो गया है. बढ़ते अपराध को लेकर डीजीपी ने संज्ञान लिया है. शाम को रायपुर के थानों प्रभारियों को तलब किया है. थाना प्रभारियों को एक मार्च से 20 अक्टूबर तक के चाकूबाजी की घटना और आर्म्स एक्ट की कार्रवाई का रिकार्ड साथ लाने के निर्देश दिए हैं.