बिलासपुर/महासमुंद. पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ डीएम अवस्थी ने इंद्र धनुष योजना के तहत बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. वहीं महासमुंद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को भी इंद्रधनुष सम्मान से सम्मानित किया गया.

20 फरवरी को थाना खरसिया जिला रायगढ़ में 8 वर्षीय बालक शिवांश के अपहरण हो गया था. घटना की सुचना मिलते ही आईजी डांगी सड़क मार्ग से वहां पहुंचकर खुद ही मोर्चा संभाल लिया और इस घटना के 8 घंटे के भीतर ही झारखंड के खूंटी थाना से सकुशल बालक को छुड़ा लिया गया था. साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस सफलता के लिए बिलासपुर के पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी को इंद्र धनुष योजना के तहत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया है.

महासमुंद एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को सर्वाधिक मात्रा में अवैध गांजा, ब्राउन शुगर, नशीली दवाई, सिरप, टेबलेट जप्त करने व अपराधों के रोकथाम, अंतरराज्यीय गैंग के खिलाफ सटीक कार्यवाही करने पर डीजीपी दुर्गेश माधव अवस्थी ने पुलिस अधीक्षक और उनकी टीम को सम्मानित किया.

महासमुंद जिले में पदस्थ अन्य अधिकारी कर्मचारी जिसमे साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय सिंह राजपूत, थाना सिंघोडा प्रभारी उपनिरीक्षक चंद्रकांत साहू, जिला विशेष शाखा प्रभारी प्रदीप मिंज और प्रधान आरक्षक मीनेश, साइबर सेल, आरक्षक संदीप भाई, साइबर सेल आरक्षक रवि यादव, साइबर सेल आरक्षक संतोष साँवरा, थाना कोमाखान आरक्षक डेविड चंद्राकर, थाना कोमाखान आरक्षक श्रीकांत भोई, थाना सिंघोड़ा आरक्षक सुधीर बेहरा, थाना सिंघोडा को भी इंद्रधनुष सम्मान से पुलिस महानिदेशक दुर्गेश कुमार अवस्थी ने सम्मानित किया. कार्यक्रम में विवेकानंद सिन्हा पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज, रतनलाल डांगी पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज, संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक रायगढ़, प्रफुल्ल कुमार ठाकुर पुलिस अधीक्षक महासमुंद, विमल बैंस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बेमेतरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा जिला रायगढ,डीएसपी पितांबर पटेल जिला रायगढ़ आदि उपस्थित थे.