रायपुर। डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस को उसकी छवि सुधारने के निर्देश दिये हैं. डीजीपी ने यह निर्देश राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सिंगल बेंच की खुली सुनवाई के बाद विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में दिये हैं.

डीजीपी ने अधिकारियों से मानवाधिकार के निर्देशों का पालन समय सीमा में सुनिश्चित करने के लिए कहा है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता बरतने के भी निर्देश दिये, उन्होंने कहा कि पुलिस को मानवाधिकार की रक्षा किसी भी सूरत में करनी है. वहीं उन्होंने पुलिस को अपनी इमेज सुधारने के लिए भी कहा है.

आपको बता दें प्रदेश में पहली बार गुरुवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की खुली सुनवाई हुई. मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस एचएल दत्तू सुनवाई के लिए रायपुर पहुंचे थे.