प्रयागराज. महाकुंभ में ट्रैफिक प्रबंधन पर DGP प्रशांत कुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ 2025 श्रद्धालु समागम का गवाह बन रहा है. अब तक 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. हर दिन लाखों की संख्या में लोग प्रयागराज आ रहे हैं. प्रयागराज का बुनियादी ढांचा ज्यादा काम कर रहा, अपनी अधिकतम क्षमता से आगे बढ़कर काम कर रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, सिपाही अथक परिश्रम कर रहे हैं, श्रद्धालुओं को मार्गदर्शन दे रहे हैं, सुरक्षा सुनिश्चित कर रहे हैं. शहर को सुव्यवस्थित बनाए रखने में अपनी पूरी शक्ति झोंक रहे हैं. इतने विशाल मानवीय प्रवाह का प्रबंधन करना ऐतिहासिक कार्य है.

बता दें कि रविवार को एक दिन में ही करीब डेढ़ करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है. भीड़ और भयानक ट्रैफिक जाम की तस्वीरें देखकर पूरी दुनिया हैरान है. फिर भी आस्था के इस महाकुंभ में श्रद्धालुओं के जमावड़े का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. यह हाल तब है जब मौनी अमावस्या के स्नान के बाद ज्यादातर अखाड़े कुंभ से प्रस्थान कर चुके हैं. हालांकि 12 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान को देखते हुए भी श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है.

इसे भी पढ़ें : हाल बेहाल है! प्रयागराज में हर घंटे आ रही 8 हजार गाड़ियां, जाम में फंसे श्रद्धालु, न सड़क पर जगह, न ट्रेन में, शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त

अब तक 41 करोड़ श्रद्धालु कर चुके हैं स्नान

महाकुंभ में देश और दुनिया के कोने-कोने से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. देशभर के कई फिल्मी सितारें और बड़े राजनेता संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. आलम यह है कि अब महाकुंभ में 41 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान कर लिया है. 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कल्पवास किया है.