कपिल मिश्रा, शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मानवता को झंकझोर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक की ढ़ाबा मालिक बड़े बेरहमी से पीटता हुआ नजर आया. युवक पर बेरहमी से पिटाई का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते है कि जैसे किसी को ‘थर्ड डिग्री टॉर्चर’ दी जा रही हो. आरोपी ने युवक को जमीन पर गिराकर उसे ट्रैक्टर के कल्टीबेटर से लटका दिया औऱ उसके दोनों पैर बांध दिए. उल्टा लटकाकर तलवे पर लगातार डंडों की बरसात की गई. युवक इस मार के दर्द से कराहता रहा, चीखता रहा और चिल्लाता रहा. अपने जान की भीख मांगता रहा, लेकिन आरोपी का दिल नहीं पसीजा. आलम यह कि युवक के चिखाने और चिल्लाने पर आरोपी ने उसके मुंह पर पैर रखकर कपड़े ठूस दिए, ताकि युवक चिल्ला न पाए और पैर से मुंह को दबाए रखा. इतना ही नहीं इस जघन्य अपराध का आरोपी ने फेसबुक पर लाइव भी किया.
इसे भी पढ़ें ः जनसंख्या नियंत्रण कानून पर दिग्विजय सिंह के अलग सुर, कहा- ध्यान भटकाने के लिए सरकार ला रही कानून
आपको बता दें कि ढ़ाबा संचालक का युवक पर आरोप है कि वह ढ़ाबे से सिर्फ शराब की चोरी की थी. यह वही शराब है जो ढ़ाबा संचालक अवैध रूप से लगाकर रखा था. जिसे वह ढ़ाबे पर अवैध तरीके से बेच रहा था. वायरल वीडियो शिवपुरी के अमोला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित एक ढाबे का बताया जा रहा है. ढाबा मालिक ने अपनी क्रूरता की सारी हदें पार कर दी.
बता दें कि युवक पर चोरी का आरोप लगाने वाला ढ़ाबा संचालक उससे भी ज्यादा गुनेहगार है. जो शराब ठेकेदार सहित आबकारी की मिलीभगत से हाइवे पर होटल और ढाबों पर बड़े आराम से अवैध शराब का धंधा कर रहे थे. ढाबा और होटल मालिक ग्राहकों को उनका मनपसंद ब्रांड मुहैया करा देते हैं. इलके कारण हाइवे किनारे स्थित ढाबों और होटले में 24 घंटे शराब पीने के लिए भीड़ लगी रहती है. वहीं आबकारी विभाग और पुलिस ऐसे ढाबा संचालकों और होटल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
इसे भी पढ़ें ः पेगासस स्पाईवेयर जासूसी मामले में कमलनाथ का बड़ा बयान, कहा- मेरे पास पूरी लिस्ट है
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक