देहरादून. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य में चल रहे पौष्टिकता अभियान पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने प्रदेश में संचालित इस अभियान पर निशाना साधते हुए इसकी सार्थकता को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. उनका कहना है कि इस योजना का फायदा बच्चों को नहीं मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : ’10 साल से क्या घुइयां छिल रहे थे?’ : बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर हरीश रावत का BJP पर निशाना, कहा- केवल वोट हासिल करने में इंटरेस्टेड है भाजपा
हरीश रावत ने कहा कि ‘उत्तराखंड के पौष्टिकता अभियान की पोल खुल गई. राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण में खुलासा हुआ कि चमोली और पौड़ी में बच्चों का कद घट रहा है. जबकि देश के कुछ राज्यों में जो हमारी तरीके से हिमालयी राज्य हैं उन्होंने अपने पौष्टिकता अभियान को एक नई दिशा देकर अपने बच्चों का कद बढ़ाया है. ऐसा करने वाले राज्यों में सिक्किम भी सम्मिलित है और हिमाचल भी सम्मिलित है.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें