देहरादून. उत्तराखंड की धामी सरकार भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है. पिछले 3 साल में धामी सरकार ने 63 भ्रष्टाचारियों को जेल भेजा है. सीएम धामी ने शपथ लेने के बाद से एक्शन मोड में हैं. कई भ्रष्टाचारियों को विजिलेंस ट्रैप कर चुकी है.

दरअसल, धामी सरकार भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर लगाम कसने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. लगातार भष्टाचारियों पर कार्रवाई करते हुए जेल का रास्ता दिखा रही है. पिछले 3 सालों में धामी सरकार ने भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करते हुए 8 अफसरों और 55 कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

2024 में 16 ट्रैप की प्रक्रिया पूरी

बता दें कि 2024 में 2 बड़े अफसर और 19 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है. 2023 में 18 ट्रैप करते हुए 20 भ्रष्टाचारियों को जेल भेज दिया गया है. वहीं 2022 की बात करें तो धामी सरकार ने 14 ट्रैप करते हुए 15 और 2021 में 6 ट्रैप कर 7 लोगों को जेल भेज दिया है. साथ ही आईएएस अधिकिरियों से लेकर आईएफएस अधिकारियों को भी जेल भेज चुकी है.

भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए टील फ्री नंबर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है. सीएम ने निर्देश देते हुए कहा है कि यदि किसी भी सरकारी विभाग में कोई कर्मचारी, अधिकारी आम जनता से किसी भी तरह की रिश्वत मांगता है तो 1064 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है. शिकायत करने वाले का नाम एवं नंबर गुप्त रखा जाएगा. भ्रष्टाचार की शिकायत पर बेहद सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए जांच एजेंसियों को खुली छूट दी गई है.