धमतरी। जिले में पुलिस मानवता औऱ ईमानदारी का परिचय दे रही है. आज ऐसी एक रोचक घटना सामने आई है. पुलिस ने एक ग्रामीण के गुमे थैले को सही सलामत वापस दिलाया. थैले में जरूरी कागजात और नकदी था. ग्रामीण अपने नकदी सामान पाकर काफी खुश नजर आए.

दरअसल, आज एएसपी मनीषा ठाकुर रावटे गंगरेल से धमतरी वापस आ रही थी,तो गंगरेल-रुद्री मार्ग में पुल के पास सड़क पर एक थैला पड़ा हुआ देखकर उनके चालक मनोहर साहू ने वाहन को रोका. तब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर उनके गनमैन आरक्षक किशन नेताम ने उस थैला को उठाकर चेक किया तो उसमें नगदी रकम के साथ-साथ कुछ जरूरी दस्तावेज व अन्य सामान थे. एएसपी ने थैला व उसमें रखे सभी सामान को थाना रुद्री में छोड़वाकर थैला के स्वामी का पता लगाकर उन्हें सुपुर्द करने निर्देश दिया गया.

रुद्री थाना के प्रधान आरक्षक नरेंद्र साहू व आरक्षक शक्ति सोरी ने थैले में रखे दस्तावेज के आधार पर उसके स्वामी अर्जुन सिंह कोर्राम निवासी गोकुलपुर से संपर्क किया. उनके थैला व सामान के बारे में पूछने पर उन्होंने गंगरेल से घर वापस आते समय रास्ते में कहीं रुपए कुछ जरूरी कागजात व अन्य सामान से भरा थैला खो जाना बताएं. तब रुद्री पुलिस ने उनका रुपए, दस्तावेज व अन्य जरूरी सामान सहित थैला वापस किया. खोया हुआ थैला वापस पाकर अर्जुन सिंह कोर्राम बहुत खुश हुए और धमतरी पुलिस को धन्यवाद दिए.