क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक को काफी समय हो गया है, लेकिन फिर भी दोनों किसी न किसी कारण चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, अब डांसर ने एक शो में अपनी जिंदगी से जुड़े पहलुओं पर बात किया है. धनश्री का कहना है कि उनकी शादी और तलाक ने उन्हें एक पहचान में बांध दिया है. एक डेंटिस्ट से डांसर और क्रिएटर बनने तक का सफर भी इस इंटरव्यू के दौरान धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने बयां किया.

चहल की Be Your Own Sugar Daddy वाले टीशर्ट पर क्या बोली धनश्री
बता दें कि कोर्ट हियरिंग के समय युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने “Be Your Own Sugar Daddy” लिखा हुआ टी-शर्ट पहना था. इसके बाद चहन ने खुद बताया था कि ये टी-शर्ट पहनने के पीछे की वजह धनश्री को उनका आखिरी संदेश देने का तरीका था. वहीं, अब इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) बताया कि वह दिन उनके लिए कितना भावुक था. उन्होंने कहा कि इस विवाद से पहले ही उन्हें अंदाजा था कि तलाक के लिए लोग उन्हें ही जिम्मेदार ठहराएंगे. चहल की सफाई पर प्रतिक्रिया देते हुए धनश्री ने मजाक में कहा- अरे भाई, व्हाट्सऐप कर देता… टी-शर्ट क्यों पहननी थी. उस पल उन्होंने टूटने के बजाय यह फैसला किया कि अब वह पीछे मुड़कर नहीं देखेंगी और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ेंगी. मैं बेवजह के ड्रामे में पड़ने के बजाय मैच्योरिटी को चुनना पसंद करूंगी.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
अपने इंटरव्यू में डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने यह भी कहा- अक्सर औरतों को यह सिखाया जाता है कि वे समझौता करें और शादी को किसी भी हाल में बनाए रखें. सुनवाई के दौरान उनके रिश्ते की यादें आंखों के सामने घूम गईं और एक ऐसी इंसान के तौर पर, जिसने हमेशा छोटे-बड़े हर मौके पर अपने पार्टनर का साथ दिया, उनके जज्बात उभरना लाजिमी था. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे हालात में इंसान का बर्ताव ही उसकी असली शख्सियत दिखाता है.
Read More – कभी IPL टीम खरीदना चाहते थे Salman Khan, एक्टर ने कहा- उस फैसले पर पछतावा …
धनश्री ने बताया – तलाक लेना कितना आसान रहा?
डांसर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने इस बातचीत में बताया कि “तलाक कभी आसान नहीं होता और इसे जश्न की तरह नहीं मनाना चाहिए. उन्होंने हमेशा मैच्योरिटी दिखाने का फैसला किया, बजाय ऐसे बयान देने के जो भले ही पब्लिक को पसंद आते, लेकिन परिवारिक मूल्यों को ठेस पहुंचाते. मैं अपने पारिवारिक मूल्यों या उनके पारिवारिक मूल्यों को आहत नहीं करना चाहती. हमें सम्मान बनाए रखना होगा. उन्होंने यह भी कहा कि दर्द और दुख को स्वीकार करना जरूरी है, लेकिन अलगाव किसी को भी अपमानित करने का बहाना नहीं बनना चाहिए.”
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक