
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और अब पूर्व पत्नी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने एक दूसरे से 20 मार्च को बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक ले लिया है. जिसके बाद अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं. वहीं, अब तलाक के बाद हाल ही में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का गाना ‘देखा जी देखा मैंने’ (Dekha Ji Dekha Maine) रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही ये गाना इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

क्या है गाने की कहानी?
बता दें कि इस गाने की थीम एक टॉक्सिक रिश्ते पर बेस्ड है. गाने में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) मुख्य भूमिका में हैं. गाने में धनश्री के बेहतरीन डांस मूव्स भी देखने को मिल रहे हैं. गाने में वो अपने पति की बेवफाई झेलती नजर आ रही हैं. ज्योति नूरान द्वारा गाए इस गाने में धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के रील लाइफ पति इश्वाक सिंह (Ishwak Singh) गाने में उन पर अत्याचार करते नजर आ रहे हैं, जिसके बाद वो घर छोड़कर चली जाती हैं.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
गाने को देखने और सुनने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस गाने की कहानी को धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) की पर्सनल लाइफ से कंपेयर कर रहे हैं. इसे टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. ‘देखा जी देखा मैंने’ (Dekha Ji Dekha Maine) गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब के कमेंट सेक्शन में यूजर्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई. एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसा लग रहा है धनश्री इस गाने के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रही हैं.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘चहल के बारे में कोई बात नहीं करेगा, लेकिन हर कोई धनश्री को ही दोषी ठहरा रहे हैं.’
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
बता दें कि युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक की खबरें अलग होने की अफवाहें साल 2024 की शुरुआत में ही फैलने लगी थीं. दोनों ने सोशल मीडिया अकाउंट से भी साथ वाली सभी फोटोज हटा दी थीं. हालांकि, दोनों ने अटकलों के बारे में चुप्पी साधे हुए थे और लगातार रहस्यमयी पोस्ट शेयर कर रहे थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक