मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ खास चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है.
रायपुर. भारत में हर त्योहार का अपना महत्व है. ऐसा ही एक त्योहार धनतेरस है. दिवाली से पहले धनतेरस पर पूजा का विशेष महत्व होता है. इस दिन धन और आरोग्य के लिए भगवान धन्वंतरि और कुबेर की पूजा की जाती है. इस साल धनतेरस 5 नंवबर को मनाया जाएगा. वहीं धनतेरस के दिन कुछ खास सामान को खरीदने का भी काफी महत्व माना जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ खास चीजों को खरीदना काफी शुभ माना जाता है. आइए जानते हैं ऐसी ही विशेष चीजों के बारे में जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदा जाना चाहिए…
धनतेरस के दिन धातु की खरीद को काफी अहम माना जाता है. मान्यता है कि इस दिन धातु को खरीदने से भाग्य अच्छा बनता है. परंपरा है कि धनतेरस के दिन सोना, चांदी जरूर खरीदना चाहिए. इस दिन बजट के मुताबिक सोना, चांदी के सिक्के, गहने, मूर्ति जैसी चीजों की खरीद की जा सकती है.
अगर सोना, चांदी नहीं खरीद सकते तो इस दिन तांबा की खरीद भी काफी अच्छी मानी जाती है. तांबा भी आपकी किस्मत को चमका सकता है. तांबे के बर्तन इस दिन खरीदे जा सकते हैं. तांबे के बर्तन खरीदना इस दिन काफी शुभ माना जाता है. दरअसल, तांब के बर्तन के इस्तेमाल से स्वास्थ्य लाभ होता है. लेकिन इस दिन शीशा, लोहा या एल्युमिनियम की खरीदने से बचना चाहिए.
इसलिए मनाते हैं धनतेरस
शास्त्रों के मुताबिक धनतेरस के दिन भगवान धन्वंतरि का जन्म हुआ था. इसी दिन समुद्र मंथन के दौरान वो अपने साथ अमृत का कलश और आयुर्वेद लेकर प्रकट हुए थे. इसी कारण से भगवान धन्वंतरि को औषधी का जनक भी कहा जाता है. इसलिए हर साल धनतेरस का पर्व मनाया जाता है.