Dhanteras 2023: सनातन धर्म में धनतेरस पर्व को सुख-समृद्धि और खुशहाली के तौर पर देखा जाता है. इस दिन धन के देवता कहे जाने वाले कुबेर की पूजा होती है. इस अलावा इस दिन लोग सुख-समृद्धि के लिए मूल्यवान धातु के सिक्के, नए बर्तन, आभूषण और कपड़े खरीदते हैं.

इस साल धनतेसर का पर्व 10 नवंबर 2023 शुक्रवार को मनाया जाएगा. ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के मुताबिक वैसे तो इस दिन नए सामान की खरीदारी करना शुभ है, लेकिन इसके अलावा धनतेरस पर इन 5 चीजों का दिखना भी बेहद शुभ है. मान्यता है कि यह मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती हैं. मान्यता है कि धनतेरस के दिन कुछ चीजों का दिखना बेहद शुभ है. आइए जानते हैं क्या हैं वो शुभ चीजें.

किन्नर (Dhanteras 2023)

धनतेरस के दिन किन्नरों का दिखना काफी शुभ माना जाता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर धनतेरस के दिन कोई किन्नर स्वेच्छा से सिक्का चूमकर आपकी हथेली पर रख दे तो कभी पैसों की किल्लत नहीं रहती है.

छिपकली (Dhanteras 2023)

मान्यताओं के मुताबिक, धनतेरस के दिन छिपकली का देखना शुभ है. दरअसल शास्त्रों में छिपकली को मां लक्ष्मी का प्रतीक के तौर पर देखा गया है. ऐसे में अगर धनतेरस के दिन छिपकली दिखे तो समझना चाहिए कि घर में मां लक्ष्मी की उपस्थिति है.

उल्लू (Dhanteras 2023)

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, धनतेरस के दिन उल्लू का दिखना भी बेहद शुभ है. चूंकि उल्लू, मां लक्ष्मी की सवारी भी है. ऐसे में धनतेरस पर छिपकली का देखना धन के आगमन का संकेत देता है.

सफेद बिल्ली (Dhanteras 2023)

धनतेरस के दिन सफेद बिल्ली का देखना काफी शुभ है. मान्यता है कि अगर धनतेरस के दिन सफेद बिल्ली दिखाई देती है तो यह इस बात का संकेत देता है कि रुके हुए कार्य पूरे होने वाले हैं.

सड़क पर गिरे हुए सिक्के (Dhanteras 2023)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, धनतेरस पर सड़क पर गिरे हुए सिक्कों का दिखना या पाना शुभ संकेत है. दरअसल पैसे को मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. ऐसे में इस दिन पैसा मिलना शुभ संकेत देता है. यह इस बात का भी संकेत देता है कि आने वाले समय में अकूत धन की प्राप्ति होगी.