Dhanteras 2025 Shopping Guide: इस साल धनतेरस 18 अक्टूबर, शनिवार को मनाई जाएगी. दिवाली से दो दिन पहले आने वाला यह पर्व समृद्धि और शुभता का प्रतीक माना जाता है. परंपरागत रूप से लोग इस दिन सोना-चांदी, बर्तन और वाहन आदि खरीदते हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार हर व्यक्ति के लिए हर धातु शुभ नहीं होती. ग्रहों की स्थिति देखकर सही वस्तु का चयन करने से धनतेरस का लाभ कई गुना बढ़ सकता है.
इस बार धनतेरस पर सूर्य तुला राशि में, चंद्रमा धनु राशि में और बृहस्पति वृषभ राशि में स्थित रहेंगे, जो सौभाग्य और निवेश के लिए विशेष योग बना रहे हैं. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार, सोना इस बार सिंह, धनु और मीन राशि वालों के लिए अत्यधिक लाभकारी रहेगा. इससे आत्मबल और आर्थिक स्थिरता बढ़ेगी. चांदी तुला, कर्क और मकर राशि के जातकों को समृद्धि देगी और रोगों से रक्षा करेगी.
Also Read This: रमा एकादशी 2025: व्रत नहीं रखा तो भी मिलेगा पुण्य, बस करें ये खास चीजों का दान!

क्या खरीदें और क्या न खरीदें (Dhanteras 2025 Shopping Guide)
पीतल की वस्तुएं विशेष रूप से कन्या और वृषभ राशि वालों के लिए शुभ मानी गई हैं, क्योंकि यह गुरु ग्रह की कृपा बढ़ाती हैं और घर में सकारात्मक ऊर्जा लाती हैं. वहीं स्टील की वस्तुएं मिथुन और कुंभ राशि वालों के लिए लाभकारी रहेंगी. यह शनि के प्रभाव को मजबूत करती हैं और कार्यक्षेत्र में प्रगति देती हैं.
शुभ मुहूर्त (Dhanteras 2025 Shopping Guide)
ज्योतिषीय दृष्टि से इस धनतेरस पर लोहे और एल्युमिनियम की वस्तुएं खरीदने से बचना चाहिए, क्योंकि इन धातुओं का संबंध अशुभ ग्रहों से माना गया है. खरीदारी का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:20 बजे से 19 अक्टूबर दोपहर 1:54 बजे तक रहेगा. इस अवधि में सही धातु की खरीद आपको धन, सौभाग्य और दीर्घकालिक समृद्धि का आशीर्वाद दिला सकती है.
Also Read This: Mercury Transit: बुध देव का विशाखा नक्षत्र में प्रवेश: दीपावली पर इन राशियों की किस्मत में होंगे बड़े उलटफेर…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें