रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार जिले के धरमपुरी क्षेत्र में आज एक हृदयविदारक सड़क दुर्घटना सामने आई, जहां तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रही आठ वर्षीय मासूम बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा टवलाई के समीप देवलरा फाटे के पास हुआ। मृतक बच्ची की पहचान आरुषि पिता राहुल निवासी देवलरा के रूप में हुई है। 

READ MORE: चॉकलेट दिलाने के बहाने 6 साल की मासूम से दरिंदगीः आरोपी पड़ोसी दरिंदे चाचा-भतीजा गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार बच्ची पानी भरने के लिए सड़क पार कर रही थी, तभी मनावर से धरमपुरी की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया। हादसे के बाद कार चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया, लेकिन कुछ दूरी पर पास के गांव में कार छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही धरमपुरी पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल बच्ची को धरमपुरी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

READ MORE: स्कूल बना ‘सजा घर’, छात्राओं पर शिक्षिका का बरपा कहर; बेरहमी से की पिटाई, बेहोश हुई एक छात्रा  

बताया जा रहा है कि मृतक बच्ची दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। मासूम की अचानक हुई मौत से गांव और परिवार में कोहराम मच गया है, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, फिलहाल धरमपुरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H