रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 27वां दिन है। आज ASI के 14 अधिकारी और 31 मजदूर भोजशाला में सर्वे के लिए पहुंचे हैं। बीचे मंगलवार को भोजशाला परिसर में पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, लेकिन हवन कुंड में हवन पूजन नहीं हो पाया क्योंकि सर्वे हवन कुंड के पास किया जा रहा था।

भोजशाला में अभी तक गर्भगृह के सामने की ओर लगभग 15 बाय 15 के एरिया में से मिट्टी को हटाई गई है। वहां से उत्खनन में से कई पत्थर और भित्ति चित्र मिलने की बात सूत्रों से सामने आई है। अब यह पत्थर और भित्ति चित्र किस काल के है, कौन सी शैली के है, यह लैब में जांच के बाद ही पता लगेगा।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में सर्वे का 26वां दिन, हवन कुंड के पास खुदाई में मिले कई पत्थर एवं भित्ति चित्र

50 मीटर के एरिया में होगी जांच

वहीं मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने खुदाई के दौरान गौतम बुद्ध की प्रतिमा निकलने का दावा किया था। जिसकी जानकारी उन्होंने अधिकारियों से मांगी है। हालांकि, मुस्लिम पक्ष ने यह भी कहा कि वे सर्वे से संतुष्ट हैं। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों का पालन हो रहा है। याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने कहा कि जो सर्वे हो रहा हे वह वैज्ञानिक पद्धति से हो रहा है। सारे पैरामीटर्स पर हमे विश्वास है। सच सामने आएगा। 50 मीटर के एरिया में जांच होगी और माप होगा।

Dhar Bhojshala Survey: मुस्लिम पक्ष का दावा, कहा- खुदाई में निकली गौतम बुद्ध की मूर्ति, अधिकारियों पर लगाए जानकारी छुपाने के आरोप, हिंदू पक्ष ने भी इस विषय पर ASI को दिया आवेदन

गर्मी से एक अधिकारी की तबीयत बिगड़ी

भोजशाला में जिला अस्पताल की एक छोटी मेडिकल यूनिट पहुंची। बताया जा रहा है की एएसआई के एक अधिकारी की गर्मी की वजह से घबराहट होने से तबीयत बिगड़ी है, जिनके उपचार के लिए 9 बजकर 30 मिनट पर मेडिकल की टीम अंदर भोजशाला परिसर में गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H