रेणु अग्रवाल, धार। आज भोजशाला में हाईकोर्ट के निर्देश पर सर्वे का 26वां दिन (Dhar Bhojshala ASI Survey) है. आज एएसआई (Archaeological Survey of India) के 11 अधिकारी व 28 मजदूर भोजशाला में सर्वे (Bhojshala ASI Survey) के लिए पहुंचे हैं. आज 12 बजे तक भोजशाला (Bhojshala) के बाहर सर्वे किया जाएगा, क्योंकि मंगलवार है और आज भोजशाला परिसर में पूजा एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. हालांकि आज हवन कुंड में हवन पूजन नहीं हो पाएगा. दरअसल, कल हवन कुंड के पास सर्वे हो रहा था. जिसके चलते कुंड की साफ-सफाई की गई है.

इधर, हिंदू श्रद्धालु भोजशाला में पहुंचना शुरू हो गए हैं. लगभग 9 बजे से हनुमान चालीसा का पाठ होता है जो 10.30 तक चलता है. आज मंगलवार होने के चलते हिंदुओ को पूरा दिन भोजशाला में जाने की अनुमति है. पूजा की अनुमति है, लेकिन सर्वे में सहयोग के लिए हिंदू श्रद्धालु लगभग 11 बजे भोजशाला परिसर को सर्वे के लिए खाली कर देते हैं.

जानकारी के मुताबिक भोजशाला में कल तक लगभग गर्भगृह के सामने हवन कुंड के पास मिट्टी को हटाया गया है. जहां से खुदाई के दौरान कई पत्थर एवं भित्ति चित्र मिलने की बात सामने आई है. यह पत्थर, भित्ति चित्र किस काल के हैं, कौन सी शैली के हैं, इनकी लेबोरेटरी में जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

वैज्ञानिक पद्धति से हो रहा सर्वे: याचिकाकर्ता

याचिकाकर्ता आशीष गोयल ने कहा कि जो सर्वे हो रहा है, वह वैज्ञानिक पद्धति से हो रहा है. सारे पैरामीटर्स पर होगा. हमें विश्वास है सच सामने आएगा. 50 मीटर के एरिया में सब जांचेगा और सब मापेगा. कल मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद ने कहा था कि हम सर्वे से संतुष्ट हैं. सर्वे की टीम जांच कर रही है. सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशों का पालन हो रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H