रेणु अग्रवाल, धार। मध्य प्रदेश के धार के भोजशाला में पिछले मंगलवार को सत्याग्रह के दौरान जब्त की गई मां वाग्देवी (सरस्वती) की नवीन प्रतिमा को आज पुरातत्व विभाग ने ससम्मान वापस कर दिया है। इसके साथ ही हिन्दू समाज और भोज उत्सव समिति में खुशी की लहर दौड़ गई है। 

READ MORE: मंत्री का भाई ही गांजा तस्कर तो कैसे होगी कार्रवाई ? कांग्रेस ने प्रतिमा बागरी से मांगा इस्तीफा, वंदे मातरम और खजुराहो में बैठक को लेकर कही ये बात

धार जिले की प्रसिद्ध भोजशाला में हर मंगलवार को होने वाले हनुमान चालीसा पाठ और सत्याग्रह के दौरान पिछले सप्ताह पुरातत्व विभाग के अधिकारियों ने मां वाग्देवी की नवीन प्रतिमा जब्त कर ली थी। इस घटना से हिन्दू संगठनों में भारी रोष व्याप्त हो गया था और इसे अधिकारी पाटनकर की हठधर्मिता बताया जा रहा था।  लेकिन आज सुबह जैसे ही पुरातत्व विभाग ने प्रतिमा ससम्मान वापस की, पूरे धार शहर में खुशी की लहर दौड़ गई। भोज उत्सव समिति और विभिन्न हिन्दू संगठनों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर बधाई दी और मां वाग्देवी की प्रतिमा के सामने विशेष पूजन-अर्चन भी किया।  

READ MORE: दोस्ती,प्यार और बलात्कार: CRPF जवान पर PSC छात्रा से दुष्कर्म का आरोप, सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप, फिर शादी का झांसा देकर होटल में बनाया हवस का शिकार 

सूत्रों के अनुसार इस पूरे मामले को सुलझाने में धार कलेक्टर प्रियंक मिश्र, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी और सीएसपी सुजावल जग्गा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। हिन्दू नेताओं से लगातार संवाद कर जिला प्रशासन ने मामले को सकारात्मक दिशा दी और अंततः प्रतिमा वापस दिलवाई। हिन्दू संगठनों ने जिला प्रशासन का आभार जताया है और कहा है कि यह उनकी संवेदनशीलता और सहयोग का परिणाम है। एक सप्ताह पहले जो तनाव था, वह आज खुशी और उत्सव में बदल गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H