रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 33वां दिन था। आज भोजशाला में हिंदू पक्ष ने हनुमान चालीसा का पाठ और सरस्वती मंत्र हवन पूजन किया। आज 12:00 बजे तक भोजशाला के पीछे की ओर और कमाल मौलाना दरगाह की ओर सर्वे जारी रहा। 12:00 बजे के बाद भोजशाला के अंदर वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी हुई।

कल जो दरगाह परिसर में लगे शिलालेख पॉइंट आउट जो किए गए थे उनकी कार्बन डेटिंग की गई। साथ ही केमिकल से सफाई की बात दोनों ही पक्षों ने की। वहीं भोजशाला परिसर के तीनों ओर डीगींग का कार्य जारी रहा। आज अधिकारियों की टीम दोपहर में 11:00 लगभग धार के किले में स्थित पुरातत्व विभाग के संग्रहालय में पहुंची थी। जहां पर भोजशाला परिसर के आसपास जो प्रतिमाएं निकली थी उनकी जांच की गई। लगभग 2 घंटे टीम संग्रहालय में मौजूद रही।

MP में GST का छापा: दुकानों में खंगाले जा रहे दस्तावेज, टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत

8 सप्ताह का समय और मांगा गया

आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों को 29 अप्रैल को हाईकोर्ट में रिपोर्ट सबमिट करना है। हालांकि दोनों ही पक्ष दावा कर रहे हैं कि अभी काम कम हुआ है। काम बहुत है। परिसर बड़ा है। इसलिए सर्वे की अवधि भी बढ़ेगी। हाईकोर्ट में अधिकारीयो ने सर्वे की टाइम लिमिट बढ़ाने के लिए एप्लीकेशन लगाई है। 8 सप्ताह का समय सर्वे के लिए और मांगा गया है।
भोजशाला के बाहर सर्वे का कार्य जारी रहा। वहीं पीछे की ओर उत्तर में एक नया सर्किल बनाया गया है। जहां डीगिंग की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H