रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के ऐतिहासिक धार भोजशाला ( Bhojshala ) में सर्वे का आज 44 वां दिन है। शनिवार को 36 मजदूर 24 अधिकारियों के साथ ASI की टीम सुबह 8:00 बजे परिसर पहुंची। आज एक नई टीम भी परिसर के अंदर गई है। जिसे उर्दू, अरबी और फारसी भाषा की विशेषज्ञ (Arabic and Persian language expert) बताया जा रहा है। ये टीम दरगाह परिसर में निकले शिलालेखों की लिखावट को कागज पर उतरेगी।

रोड शो में सिंधिया का दिखा अनोखा अंदाज: कैंपेन सॉन्ग पर जनता के साथ जमकर थिरके, देखें Video

नई साइट भोजशाला के पीछे की ओर एक खेत में कल से मिट्टी हटाने का काम प्रारंभ है, जो आज भी जारी रहेगा। वहीं भोजशाला परिसर के अंदर, बाहर और पीछे की ओर सर्वे किया जाएगा। इसके साथ ही एक टीम भोजशाला के रखरखाव और जहां-जहां से भोजशाला के परिसर में वर्षों से देखरेख के अभाव में डिस्मेंटल हो रहा है, उसकी मरम्मत कहां-कहां करनी है ये सब टीम देखेगी। सर्वे के दौरान दोनों ही पक्ष मौजूद रहेंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H