रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश के धार में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला परिसर का एएसआई (Archaeological Survey of India) द्वारा सर्वे जारी है। सर्वे के 86 वें दिन परिसर में स्थित सरस्वती कूप की फोटोग्राफी कर वहां की नापजोख की गई।

बता दें कि जुलाई के पहले सप्ताह में एएसआई को रिपोर्ट प्रस्तुत करना है। ऐसे में सर्वे के दौरान जो साक्ष्य भोजशाला को लेकर सामने आए हैं, इन साक्ष्यों को एएसआई की टीम कोर्ट के समक्ष रखेगी। भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा ने बताया कि उत्तरी पूर्वी भाग में आज मिट्टी के भराव का काम चालू रहा। इसमें दो ऐसे प्रतीक चिन्ह मिले जिसको सर्वे टीम ने संरक्षित किया है। वहीं आज एक टीम कमाल मौलाना परिसर में सरस्वती कूप में गई टीम ने वहां फोटोग्राफी की और इसकी नपती ली है। याचिकाकर्ता अब्दुल समद ने बताया कि उत्तरी भाग में जो लेवलिंग का काम बचा था वो जारी रहा। खंभों की वीडियोग्राफी फोटोग्राफी की गई। वहां खुदाई की गई परिसर में जो ट्रेंच थी उनको बंद किया गया। अकल कुईया में नपती बाकी थी वो भी की गई।

सेहतगंज और मंडीदीप फैक्ट्री में बालश्रम मामले में बड़ा एक्शनः आबकारी के बाद अब श्रम निरीक्षक निलंबित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m