रेणु अग्रवाल, धार। भोजशाला ASI सर्वे का आज 28वां दिन है। आज सुबह 8 बजे 15 सदस्यों और 25 मजदूरों के साथ ASI की टीम भोजशाला परिसर पहुंची। बता दें कि कल भोजशाला परिसर में गर्भगृह के सामने हवन कुंड के समीप सर्वे का कार्य जारी रहा। वहीं दरगाह के समीप और अकल कुइया के पास भी कल सर्वे किया गया था।

भोजशाला में गर्भगृह के सामने उत्खनन में कई पत्थर, भित्ति चित्र, मूर्ति मिलने के बात दावेदारों ने बताई थी। हालांकि यह पत्थर भित्ति चित्र मूर्ति कौन सी शैली के हैं। इसकी लैबोरेटरी में जांच की जाएगी। पिछले दिनों दो वॉल, एक बिम मिलने की बात सामने आई थी। वहीं इसे लेकर अधिकारियों का कोई बयान सामने नहीं आया है।

Dhar Bhojshala ASI Survey: भोजशाला में सर्वे का 26वां दिन, हवन कुंड के पास खुदाई में मिले कई पत्थर एवं भित्ति चित्र

29 अप्रैल को पेश करनी है रिपोर्ट

हिंदू याचिका कर्ता आशीष गोयल, भोजशाला मुक्ति यज्ञ के संयोजक गोपाल शर्मा और मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद भी भोजशाला में ASI टीम के साथ मौजूद हैं। बता दें कि 50 मीटर के एरिया में वैज्ञानिक पद्धति से सर्वे किया जा रहा है। गोपाल शर्मा ने बताया था कि लगभग 10 मीटर के एरिया में अभी तक सर्वे किया गया है। अभी बहुत काम बाकी है। मुस्लिम पक्षकार ने भी बताया था कि तकरीबन 40% ही काम हुआ है। 29 अप्रैल को उच्च न्यायालय में अधिकारियों को रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है। ऐसे में सर्वे की अवधि बढ़ाने के लिए हाईकोर्ट में आवेदन दिया जा सकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H