रेणु अग्रवाल, धार। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां एक युवती की लाश खेत में मिली है। मृतिका घर से खेत में रखवानी करने के नाम से निकली थी लेकिन जब उसे घरवालों ने फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिसके बाद छोटा भाई खेत पहुंचा और उसकी लाश देखकर उसने परिजनों को इसकी सूचना दी। युवती का शव उसके पिता के खेत में पड़ा मिला।
दरअसल धार के नौगांव थाना क्षेत्र के पिपलखेडा में खेत में एक युवती की लाश पड़ी हुई मिली। युवती का छोटा भाई जब खेत पर पहुंचा तो उसने खून से लथपथ अपनी बहन का शव पड़े देखा। सूचना मिलने के बाद नौगांव पुलिस की टीम और साइबर ब्रांच पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पूरे क्षेत्र का निरीक्षण करने के बाद नौगांव पुलिस के साथ जांच शुरु कर दी है।
पंचनामा बनाने के बाद शव को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। सीएसपी रविंद्र वास्कले ने बताया कि मृतिका के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं। साथ ही मुंह के आसपास भी किसी अज्ञात हथियार से हमला किया गया है। गुरुवार को पीएम के बाद पुलिस को चोट को लेकर स्थिति स्पष्ट होगी। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
VIDEO: होटल में आपत्तिजनक हालत में मिले 2 महिला और पुरुष, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग
मृतक महिला के पति की हो चुकी है मौत
मृतक ममता के पति का पहले ही निधन हो चुका था जिसके बाद से वह अपने परिवार के साथ रहती थी। परिजनों ने बताया कि आज दोपहर वह खेत की रखवाली करने के नाम से निकली थी। इसके कुछ देर बाद मृतिका के बडे भाई ने उसे फोन किया था लेकिन ममता ने फोन नहीं रिसीव किया।आशंका होने पर छोटे भाई विशाल को खेत पर भेजा तो उसने ममता का शव खेत में पड़ा देखा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक