कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक डॉक्टर दंपति के घर चोरों ने धावा बोल दिया। लूटपाट के इरादे से घर में घुसे बदमाशों ने न सिर्फ चोरी का प्रयास किया बल्कि उनकी जान लेने की कोशिश भी की। लेकिन पड़ोसियों की सजगता से बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया गया। साथ ही उनकी जान भी बचाई गई। आरोपियों में उनकी पुरानी नौकरानी भी शामिल थी जिसने यह पूरा प्लान बनाया।

टिकट की टेंशन! लोकसभा के लिए सिंधिया समर्थकों की दावेदारी, ग्वालियर अंचल में टिकट बांटना नहीं होगा आसान, कौन सा फार्मूला अपनाएगी बीजेपी ?

मामला जबलपुर के अधारताल थाना अंतर्गत आनंद नगर का है। दरअसल आज रामनगर स्थित डॉक्टर दंपति के घर में तीन पुरुष और एक महिला लूट के इरादे से घुसे थे। आरोपियों ने डॉक्टर दंपति का घर के अंदर गला दबाने की कोशिश की, उनके गले से सोने की चैन छीन ली और घर में रखे पैसे निकाल कर भागने लगे। इतने में ही पड़ोसियों ने जब उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह तुरंत एक्टिव हुए और घर में जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। किसी तरह पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोलकर अंदर दाखिल हुए और आरोपियों को किसी तरह पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस सभी आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Weather Update: बेमौसम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता, इन 26 जिलों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

पकड़ी गई महिला 15 साल पहले घर में करती थी नौकरानी का काम

लूट के इरादे से आरोपियों के साथ घर में घुसी आरोपी महिला 15 साल पहले इसी डॉक्टर दंपति के घर में नौकरानी का काम करती थी। लिहाजा ये आशंका जताई जा रही है कि नौकरानी के ही इनपुट के आधार पर आरोपियों ने इस लूट कांड की स्क्रिप्ट लिखी होगी।

Loksabha Election: इस दिन आएगी कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची ! 10 सीटों पर बनी सहमति, CEC की बैठक में लगेगी अंतिम मुहर

जम्मू कश्मीर के बताए जा रहे हैं आरोपी

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में यह पता चला है कि पकड़े गए आरोपी जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं हालांकि इस बारे में पुलिस ने उनके पास से कोई भी ऐसा ऑफिशियल दस्तावेज बरामद नहीं किया है जिससे यह पता चल सके कि वह जम्मू कश्मीर के निवासी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H