रेणु अग्रवाल, धार। जिले के बहुचर्चित इमामबाड़ा केस में मुस्लिम पक्षकार ने सुप्रीम कोर्ट में SLP वापिस ले ली है। जानकारी के अनुसार यह याचिका कमिश्नर कार्यालय के आदेश आने से पहले दाखिल की गई थी। लेकिन आदेश आने के बाद मुस्लिम संगठन के पास निचली अदालत जाने का रास्ता खुल गया। इसी वजह से मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट लगाई याचिका वापस ले ली।

2 दिन पहले की थी तालाबंदी

बता दें कि इमामबाड़ा को PWD को सौंप दिया गया था। 2 दिन पहले अदालत के निर्देश पर इसमें तालाबंदी कर दी गई थी। साथ ही इमारत पर लोहे का गेट लगाकर  ताले लगाकर नोटिस चस्पा कर दिया गया था कि यह भवन पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है। जिसके बाद मुस्लिम पक्षकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। 

छावनी में तब्दील हुआ शहर

आज शुक्रवार को नमाज अदा करने के दौरान शहर में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए थे। संवेदनशील मामल होने की वजह से शहर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था। शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए लगभग 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। वहीं भोजशाला के आसपास भी लगभग 200 का पुलिस बल लगाया गया था।

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज

एसटीएफ, एसएएफ ने हाई राइस बिल्डिंगों से निगरानी की गई। धार शहर को अलग-अलग सेक्टर में बांटा गया था। लगातार पुलिस पेट्रोलिंग जारी रही। हर सेंसिटिव रूट को चिन्हित किया गया। इंटेलिजेंट सिस्टम को स्ट्रांग किया गया। जिसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H