रेणु अग्रवाल,धार। मध्यप्रदेश के धार जिले के कुक्षी में हुए शराबकांड मामले में पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 19 आरोपियों को चिन्हित किया है. जिसमें ट्रक का ड्राइवर भी शामिल है. ठेकेदार रिंकू भाटिया के ठिकाने पर दबिश दी गई है, लेकिन वो नहीं है. मुख्य आरोपी सुखराम जो कि पूर्व मंत्री रंजना बघेल का रिश्तेदार है, वो अभी भी फरार है.

शराब माफिया सुखराम पुलिस की पकड़ से दूर, घर पर चला बुलडोजर: एसडीएम और नायब तहसीलदार पर हमला कर किया था फायरिंग, वारदात के पहले का CCTV VIDEO आया सामने

धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि जहां से शराब भरी गई थी, वहां बड़वानी जिले के सिलावद स्थित दुकान के ठेकेदार रिंकू भाटिया का भी रोल सामने आया है. पुलिस ने रिंकू भाटिया के इंदौर स्थित घर पर दबिश दी, लेकिन रिंकू भाटिया फरार मिला. उस पर 10 हजार का इनाम घोषित किया गया है. इनके मैनेजर धर्मेंद्र यादव को भी आरोपी बनाया है.

MP: शराब माफिया सुखराम निकला पूर्व मंत्री रंजना बघेल का रिश्तेदार, IAS और नायब तहसीलदार पर किया था जानलेवा हमला

उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. एसआईटी की टीम लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है. पुलिस की 6 टीमें इस केस की जांच में लगी हुईं हैं. मुख्य आरोपी सुखराम जो कि पूर्व मंत्री रंजना बघेल का रिश्तेदार है, वो अभी भी फरार है.

एसडीएम और नायब तहसीलदार के अपहरण का मामलाः पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया, 4 फरार, अवैध शराब पकड़ने गए अधिकारियों से मारपीट और किडनैप कर बाद में छोड़ दिया था

बता दें कि धार जिले के कुक्षी में शराब पकड़ने पहुंचे एसडीएम नवजीवन पवार और नायब तहसीलदार राजेश पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया था. तहसीलदार का अपरहण भी कर लिया था. इस पूरे मामले में एसडीएम ने 53 लाख रुपए की शराब पकड़ी थी. इस मामले में अलीराजपुर जिला प्रशासन ने मुख्य आरोपी सुखराम के घर अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलवा दिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus