रेणु अग्रवाल,धार। मध्य प्रदेश के धार के बस स्टैंड क्षेत्र में घूरने की बात को लेकर 2 पक्षों में हुई कहासुनी ने विवाद का रूप ले लिया। कुछ ही देर में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। अचानक हुए घटनाक्रम के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र के लोगों को घरों के अंदर ही रहने की अपील की है।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भोपाल में ली चुनावी बैठक: बीजेपी के तमाम बड़े पदाधिकारी रहे शामिल, कहा- सुझाव के आधार पर रोड मैप होगा तैयार, सबसे संवाद जरूरी

कोतवाली थाना अंतर्गत शास्त्री कॉलोनी तिराहे पर 2 समाज के पक्षों के युवकों में एक-दूसरे को घूरने की बात को लेकर बहस हो गई थी। इसके बाद एक पक्ष के युवकों ने अचानक पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सबसे पहले सीएसपी देवेंद्रसिंह धुर्वे और कोतवाली टीआई दीपक सिंह चौहान मौके पर पहुंचे थे, जिन्होंने पूरे मामले को संभाला और चौराहे पर मौजूद भीड़ को रवाना किया। 

पुलिस से प्रताड़ित होकर परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड: SP ने SIT टीम की गठित, 10 दिन के अंदर सौंपी जाएगी रिपोर्ट

इस पूरे घटनाक्रम में दोनों पक्षों के दो-दो लोग घायल हुए है। पुलिस सहित मोहल्ले के लोगों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है। किसी भी घायल को गंभीर चोट नहीं है। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह खुद क्षेत्र में पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारी नजर बनी हुई है। हमने अतिरिक्त बल बुला लिया है। पूरे इलाके में पूरी तरह शांति है। हम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करेंगे। पुलिस अधीक्षक  ने बताया कि  इलाके में पूर्णतः सांप्रदायिक सद्भाव बना हुआ है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus